बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती;
होते हैं कुछ ऐसे दोस्त ऐसे भी,
जिनको याद किए बिना दिन की शरुआत नहीं होती!
हर सफर की मंजिल हो ये जरूरी तो नहीं;
कुछ रास्ते एक मोड़ पर खत्म होते देखे हैं मैंने!
फेसबुक का सबसे बड़ा फायदा आप घर बैठे आवारागर्दी कर सकते हो!
फेसबुक पर जो 45-46 की महिलाएं 20-22 की बन कर घूम रही है ना...
उनका कन्यादान एम डी एच वाले ताऊ से करवाना पड़ेगा!
फेसबुक पर प्रेम की कभी न करियो आस...
प्रेम करोगे तुलसी से निकलेगा तुलसीदास!
बचपन से लेकर आज तक सब अच्छे काम ही किये हैं बस गलती से Facebook Install हो गया!
फेसबुक दुनिया की एक मात्र ऐसी जगह है जहाँ आप दूसरे की बीवी को भी लाइक कर सकते हैं!
ये जो ४०-५० साल की आंटियाँ फेसबुक पर २०-२५ साल पुरानी Profile Photo लगाकर बेचारे मासूम लड़कों के मज़े लेती हैं न... बस इसी को डिजिटल आतंकवाद कहते हैं।
जितनी मर्ज़ी FB पर अच्छी फ़ोटो डाल दो,
लेकिन 2-3 कमीने ऐसे दोस्त होते हैं जो उस का मज़ाक बना देते हैं।
अब फेसबुक पर सारी Angel Priya की डीपी पर मानुषी चिल्लर की फोटो दिखेगी।