sms

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती;
होते हैं कुछ ऐसे दोस्त ऐसे भी,
जिनको याद किए बिना दिन की शरुआत नहीं होती!

sms

हर सफर की मंजिल हो ये जरूरी तो नहीं;
कुछ रास्ते एक मोड़ पर खत्म होते देखे हैं मैंने!

sms

फेसबुक का सबसे बड़ा फायदा आप घर बैठे आवारागर्दी कर सकते हो!

sms

फेसबुक पर जो 45-46 की महिलाएं 20-22 की बन कर घूम रही है ना...
उनका कन्यादान एम डी एच वाले ताऊ से करवाना पड़ेगा!

sms

फेसबुक पर प्रेम की कभी न करियो आस...
प्रेम करोगे तुलसी से निकलेगा तुलसीदास!

sms

बचपन से लेकर आज तक सब अच्छे काम ही किये हैं बस गलती से Facebook Install हो गया!

sms

फेसबुक दुनिया की एक मात्र ऐसी जगह है जहाँ आप दूसरे की बीवी को भी लाइक कर सकते हैं!

sms

ये जो ४०-५० साल की आंटियाँ फेसबुक पर २०-२५ साल पुरानी Profile Photo लगाकर बेचारे मासूम लड़कों के मज़े लेती हैं न... बस इसी को डिजिटल आतंकवाद कहते हैं।

sms

जितनी मर्ज़ी FB पर अच्छी फ़ोटो डाल दो,
लेकिन 2-3 कमीने ऐसे दोस्त होते हैं जो उस का मज़ाक बना देते हैं।

sms

अब फेसबुक पर सारी Angel Priya की डीपी पर मानुषी चिल्लर की फोटो दिखेगी।

End of content

No more pages to load

Next page