पुराना साल सबसे हो रहा है दूर;
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर!
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर;
पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम!
नया साल आया है चलो...धूम मचाले, धूम मचाले धूम!
एक - खूबसूरती!
एक - ताजगी!
एक - सपना!
एक - सच्चाई!
एक - कल्पना!
एक - अहसास!
एक - आस्था!
एक - विश्वास!
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश;
हर दिन आये आप के जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
सबके दिलों में हो, सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार;
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम;
नव वर्ष को हम, सब करे 'वेलकम'!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से;
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका;
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
सोच रहे हो आज क्यों, अब तुम डॉन को सिखाओगे कब विश करना है!
डॉन जब चाहता है तब विश करता है!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें! उखाड़ ले जो उखाड़ना है!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना,
दिल में यादो के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का,
अपना साथ नये साल में भी बनाये रखना!
नव वर्ष की शुभकामनायें!
इससे पहले की इस साल को अस्त हो, और कैलंडर नष्ट हो,
आप ख़ुशी में मस्त हो, मोबाईल का नेटवर्क व्यस्त हो,
दुआ है के नया साल आपके लिये ज़बरदस्त हो!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट!