sms

होली वाले दिन इतनी भी होली ना खेलें कि अपने ही घर में घुसने के लिए आधार कार्ड दिखाना पड़े!

sms

जो लोग मुझ से जलते हैं उन्हें होलिका दहन की और जो लोग मेरी बातों से लाल-पीले हो जाते हैं उन सब को होली मुबारक!

sms

लाल रंग आपके गालों के लिए,
काला रंग आपके बालों के लिए,
नीला रंग आपकी आँखों के लिए,
पीला रंग आपके हाथों के लिए,
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए,
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए,
हरा रंग आपके जीवन के लिए,
होली के इन 7 रंगों के साथ आपके पूरे परिवार को रंग भरी शुभकामनायें!

sms

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल;
रंग बरसे नीले हरे लाल;
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

sms

रंग के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
आप सब को होली की हार्दिक बधाई!

sms

जब मेरे दोस्त मुझसे पूछते हैं,
"यार अब की होली पर क्या प्लान है?" तो यकीन मानिए, उनका रंग, गुलाल, पिचकारी से कोई मतलब नहीं होता!

sms

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी;
ये रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली;
आओ मिल मनायें ये खुशियों वाली होली!
होली मुबारक!

sms

खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी;
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी!
होली की शुभकामनायें!

sms

पल पल रंग बदलती है दुनिया, फिर भी लोग पूछते हैं
"होली कब है!"

sms

होली पर इतने पुराने कपडे भी मत पहनना कि कोई रंग लगाने की बजाये रोटी देकर चला जाये!

End of content

No more pages to load

Next page