सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना न हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
आपको नव वर्ष की शुभकामनायें!

पग - पग में हो फूलों का सामना,
न हो कभी काँटों का सामना!
नव वर्ष की शुभकामनायें!

भगवान् करें यह साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये,
आप 2011 में कुंवारे न रहे, आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!
नया साल आपको मुबारक हो!

ऐ दोस्त तूने मुझे बहुत प्यार दिया,
हमारा बहुत ख्याल रखा,
लेकिन अब जुदा होने का वक़्त आ गया है,
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा 2012!

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!
कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!

नया साल आये बनके उजाले, खुल जाये आपकी किस्मत के ताले!
हमेशा आप पर रहे मेहेरबान घरवाले, चाँद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले!
नया साल मुबारक हो!

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या क्रेंम यही है कुदरत का दस्तूर!
पुराने जाते हैं नये आते हैं, फिर वो भी गुमनामियों में खो जाते हैं!
नये साल में क्यों न जाये खुशियों में झूम, मिलके मनाये सारे धूम!
नया साल मुबारक हो!

बीत गया जो साल भूल जाएँ, उस नये साल को गले लगाये,
करते हैं दुआ हम रब्ब से सर झुका के, इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नया साल मुबारक हो!

End of content

No more pages to load