हद ही हो गई साला;
जिसको देखो 2 दिन पहले, 4 दिन पहले;
1 हफ्ते पहले बाज़ी मारने पे तुला है;
यह लो;
"नव वर्ष 2015 मुबारक "
1 साल पहले।
दुआओं की सौगात लिए;
दिल की गहराइयों से;
चाँद की रौशनी से;
फूलों के काग़ज़ पर;
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़;
नया साल मुबारक!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से;
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से;
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका;
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
पग-पग में हो फूलों का सामना;
ना हो कभी काँटों का सामना;
नव वर्ष की शुभकामना!
नव वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश;
हर दिन आए आप के जीवन में लेकर ख़ुशियाँ विशेष।
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
साल वो हो जो;
जनवरी- की धुप हो;
फरवरी- की बारिश हो;
मार्च- की शाम हो;
अप्रैल- की बहार हो;
मई- की सुबह हो;
जून- की छाओं हो;
जुलाई- की ख़ुश्बू हो;
अगस्त- की तारों भरी रात हो;
सितम्बर- की चाँदनी हो;
अक्टूबर- की रिमझिम हो;
नवंबर- की हवा हो;
दिसंबर- की सर्द रात हो;
साल के 12 महीने साथ हो।
नया साल मुबारक!
ख़ुदा करे कि इस नए साल;
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए;
आप सारा साल कंवारे ना रहे;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने;
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं;
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से;
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से;
सब हसरतें पूरी हों आपकी;
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुआ मिले बंदो से, साथ मिले अपनों से;
रहमत मिले रब से, प्यार मिले सब से;
यही दुआ है मेरी रब से कि,
आप खुश रहें सबसे।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!