sms

अगर किसी के पास गब्बर सिंह का नंबर है, तो उसे बता देना कि 16 और 17 मार्च को होली है।
वरना तंग करता रहेगा-
"होली कब है ?"
"कब है होली कब"?

sms

रंगों में घुले लोग क्या लाल गुलाबी हैं;
जो भी देखता है कहता है क्या शाम गुलाबी है;
पहले बरस जो भीग गया था होली में;
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है।
होली मुबारक हो!

sms

प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार, मोहब्बत, सदभावना, सदविचार;
इन सात रंगों की रहे बौछार;
होली लाए आपके जीवन में सतरंगी बहार।
होली मुबारक हो!

sms

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की भरमार;
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार;
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार;
और खेलें हम होली संग अपने यार।
होली की शुभकामनाएं!

sms

पूर्णमाशी का चाँद;
चाँद से उसकी चांदनी बोली;
खुशियों से भरे आपकी झोली;
मुबारक हो आपको यह प्यारी होली।
होली मुबारक हो!

sms

अपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया;
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया;
अरे ये क्या, होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया।
होली की शुभकामनाएं!

फ़ागुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।

पूनम का चाँद रंगों की डोली;
चाँद से उसकी चांदनी बोली;
खुशियों से भर दे सबकी झोली;
मुबारक हो आप सबको खुशियों से भरी होली।

राधा का रंग और कन्हया की पिचकारी;
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी;
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली;
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।

जो नफरत का कर दे उपचार, वही होली है।
जो माँ करे दुलार, वही होली है।
जो दुनिया में बढाए प्यार, वही होली है।
जो एक रंग में रंग दे सारा संसार, वही होली है।
और जिस में मेरे साथ हो मेरा यार, वही होली है।
होली मुबारक।

End of content

No more pages to load

Next page