sms

बनती है तो पूरी चिक;
होती नहीं तू किसी से टिक;
मैं तुझको ज़रूर पटा लेता;
पर मुझको नहीं पसंद तेरी शकल;
क्योंकि तेरी नाक है जैसे स्कूटर की किक।
अप्रैल फूल की बहुत-बुहत मुबारकें।

मुर्खता के इस पावन, पाक और पवित्र त्यौहार पर सभी को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाये!

आजकल हरपल, हर समय;
हर वक़्त महीनों;
सालों साल से एक दिल तुम्हारे लिए धड़कता था
और धड़कता रहेगा
और वो दिल है तुम्हारा अपना
हैप्पी अप्रैल फूल डे!

इस कदर हम आपको चाहते हैं;
कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं;
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं;
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं!
हैप्पी अप्रैल फूल डे!

दोस्त पठान से: अप्रैल फूल मनाया?
पठान: हाँ!
दोस्त: किस के साथ?
पठान: बीवी के साथ! हमने 3 बार तलाक दिया जब वो रोने लगा तो हम बोला "अप्रैल फूल... अप्रैल फूल"!

इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है;
इन के पीछे इतना भागना फिजूल है;
जिस दिन किसी लड़की ने कह दिया 'आई लव यू';
तो समझ लेना उस दिन 'अप्रैल फूल' है!

हम अगर मर्द हैं, तो आप सिर दर्द हो;
हम अगर सच्चे हैं, तो आप बड़े बच्चे हो;
हम अगर बारिश हैं, तो आप धूल हो;
हम अगर कूल हैं, तो आप अप्रैल फूल हो!

अगर आपको कोई स्मार्ट, इंटेलिजेंट, हैण्डसम, कूल, क्यूट, स्वीट कहे तो उसे जोर से थप्पड़ मारें! उसकी हिम्मत कैसे हुई कि आपको मार्च में ही अप्रैल फूल बनाये!

आपकी याद तो एक अनमोल फूल है;
हम आपको भूल जाएँ, ये आपकी भूल है;
हम अपनों को नही भूलते, ये हमारा उसूल है;
दिल से मत लो, 3 दिन बाद अप्रैल फूल है!

फूल ने फूलों कि फूलवारी में फूल के साथ विश किया है!
आप सभी फूलों में सबसे ज्यादा ब्यूटी-फूल, वोंडर-फूल और कलर-फूल हो!
हैप्पी अप्रैल फूल डे!

End of content

No more pages to load

Next page