sms

प्रीत के धागों के बंधन में स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा होता है भाई बहन का प्यार,
इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता है यह राखी का पावन त्यौहार।

sms

आया राखी का त्यौहार है यह ख़ुशियों का त्यौहार,
भर के रेशमी धागे में आया बहन का प्यार,
सजी है थाली रंग-बिरंगी राखी और मिठाई से;
भाई की सलामती की दुआ बहन की ज़ुबान पे आई है,
भाई ने भी दिया वचन बहन की रक्षा करने का,
इसी प्यार को दर्शाने देखो राखी आई है।

sms

बांध रही हूँ राखी मैं भैया, पर एक वचन देना होगा;
नहीं कभी भी बेटी से जीवन में घृणा करना होगा;
बाप बनोगे कल तुम लेकिन बेटी को भी अपनाओगे,
करके जांच गर्भ में उसकी हत्या नहीं कराओगे;
मां, बुआ, चाची, भाभी सब किसी-न-किसी की बेटी हैं;
यह जो तेरी बहना है, यह भी तो पापा की बेटी है;
बेटी अगर नहीं होगी तो बहू कहाँ से लाओगे?
अपने बेटे के हाथों में राखी किससे बँधवाओगे?

sms

सावन का माह झरे रिमझिम फुहार, रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार;
नए नए कपड़ों में सजे हैं भाई बहन, सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार;
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन, माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन;
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी, देख इसे छलक उठीं ऑंखें भर आया मन;
रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न, क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये;
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता, बहना को भाई और भाई बहन को ना कभी भुलाये।

sms

राखी आई खुशियाँ लायी, बहन आज फूली ना समाई;
राखी, रोली और मिठाई, इन सब से थाली खूब सजाई;
बाँधे भाई की कलाई पे धागा, भाई से ले लेती है यह वादा;
राखी की लाज भईया निभाना, बहन अपनी को कभी भूल ना जाना;
भाई देता बहन को वचन, दुःख उसके सब कर लेगा हरण;
भाई बहन को प्यारा है, राखी का यह त्यौहार न्यारा है।
राखी की सभी को शुभ कामनायें!

sms

राखी का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है;
बँधा एक धागे में भाई-बहन का अटूट प्यार है।
राखी की सभी को शुभ कामनायें!

sms

बहन और भाई का प्यार है बहुत स्वच्छा;
यह रिश्ता बहुत प्यारा है और अच्छा;
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा करूँगा सदा ही रक्षा;
इसी लिए माना जाता यह रिश्ता सबसे सच्चा।
राखी की शुभ कामनायें!

sms

मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना;
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है मेरा;
राखी है स्वीकार और वादा है रक्षा का, मेरी बहना;
तू और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना।
राखी की शुभ कामनायें।

sms

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता;
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता;
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
राखी की शुभ कामनायें!

sms

रिश्ता है यह जन्मों का;
भरोसे का और प्यार का;
और भी गहरा हो जाये यह रिश्ता;
क्योंकि राखी त्यौहार है भाई-बहन के प्यार का।
राखी की शुभ कामनायें!

End of content

No more pages to load

Next page