sms

आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
आज़ादी दिवस की बधाई!

sms

दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान।
हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान।
जान लुटा देगे वतन पे हम, हो जाएंगे कुर्बान।
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
15 अगस्त की सभी को बधाई!

sms

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,
हम मिलजुल कर रहें ऐसे कि मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे।
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!

sms

हर दिन, हर पल, देश का गुणगान करें हम;
यह देश हमारी मातृभूमि है, इसका सम्मान करें हम;
कितनी लड़ाई लड़ करके, वीरों ने देश को आजाद किया,
आओ शीश झुकायें इस तिरंगे के आगे और वन्दे मातरम गायें हम।
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!

sms

चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं।
जो मिट गये देश पर, हम सब उनको सलाम करते हैं।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

sms

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
15 अगस्त की बधाई!

sms

मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
15 अगस्त की सभी देशवासियों को बधाई!

sms

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई , मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता;
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई , मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
आओ नमन करें उन शहीदों का जो हुए हैं कुर्बान इस ज़ज्बे से और हमें दे गए हैं यह आज़ादी तोहफे में।

sms

भारत भूमि है महान, इसकी मिट्टी मेरा मान,
इसके गली और कूचे पल-पल भूले न भूलें;
रंग यहाँ के हैं दो-चार, भारत भूमि है महान,
माटी की सोंधी खुशबू लिए तितलियाँ घूमे चारों ओर,
इसकी भीनी खूशबू फैलायें चारो ओर
भारत भूमि है महान, इसकी मिट्टी मेरा मान।
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!

sms

इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना,
देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना,
यही अरमान है बस अब इस दिल में, कि ऐसे ही आगे तुम बढ़ते रहना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!

End of content

No more pages to load

Next page