sms

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे;
शहीदों की कुर्बानी कभी बेकार ना होने देंगे;
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तो;
भारत माँ का आँचल कभी नीलाम ना होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

sms

आओ मिलकर पतंग उड़ायें, हो जायें सब मस्त,
भेद भाव ना कोई रखें आ गयी 15 अगस्त;

रंग बिरंगी नीली पीली पतंगे हैं लहराती,
काली काली घटायें भी अब सब इसमें छिप जाती हैं;

हरे भगवे रंग से रंगा अंबर लगे प्यारा,
हमें गर्व भारत पे जो देश है हमारा;

चूमो मिट्टी को जिसमें यमुना, सरस्वती और है गंगा,
झूमो नाचो ख़ुशी मनाओ आई 15 अगस्त यूँ ही लहराता रहे हमारा तिरंगा।
स्वतंत्रता दिवस की आप सब को हार्दिक बधाई!

sms

महत्वपूर्ण सुचना:
जिन भाईयों की बीवी मायके चली गयी है वो कुछ दिनों के लिए छत पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।

sms

भारत भूमि है महान इसकी मिट्टी मेरा मान,
इसके गली और कूचे पल पल भूले न भूले;
रंग यहाँ के है दो चार भारत भूमि है महान,
माटी की सोंधी खुशबू तितलियाँ घूमे चारों और;
भारत भूमि है महान।
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!

sms

ये बात हवायों को बताये रखना;
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना;
लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने;
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें!

sms

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है, दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई खुशबू इसकी सातो जनम में।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

sms

तहे दिल से मुबारक करते हैं,
चलो आज फिर उन आज़ादी के लम्हों को याद करते हैं;
कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत देश के लिए,
उनके जज़्बे और वीरता को चलो आज प्रणाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

sms

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ;
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ;
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की;
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक!

sms

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें;
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें;
जिसमे बहकर आज़ादी पहुँची थी किनारे पे;
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक!

अगर आप शादी-शुदा हैं तो कृपया इस पर ध्यान ना दें:
.
.
.
.
.
.
बाकी सब को
.
.
.
.
.
आज़ादी दिवस मुबारक़।

End of content

No more pages to load

Next page