sms

लहू में डूब रही है, फिजा-ए-अर्ज़-ए-वतन;
मैं किस जूँ से कहूं, "जशन-ए-आज़ादी मुबारक"!

आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें;
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें;
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की;
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!
स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई!

आओ देश का सम्मान करें;
शहीदों की शहादत को याद करें;
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान;
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे;
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें!

आजाद भारत के नालायक जवानों;
अगर आज वैलेंटाइन का दिन होता;
या फ्रेंडशिप दिन होता, तो इनबोक्स फुल होता;
चलो जल्दी से उठो और सबको बधाई दो!

15 अगस्त आ रहा है! मैं गाँधी जी के फोटो जमा कर रहा हूँ! कृपा करके घर में जितने भी
10, 20, 50,100, 500 और 1000 के नोट हैं, मुझे भेज दो;
पुराने भी चल जायेगें!

कृपया खुजली, रुसी, मैल एवम बदबू से निजात पाने के लिए स्नान द्वारा अपनी वैधता का पुनः भरण करें!
आपको स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

End of content

No more pages to load