sms

सिर झुकाने से सुकून मिलता है,
इबादत से चेहरे पे नूर खिलता है,
कोई खाली नहीं लौटा, कभी आपके दर से,
वो अल्लाह ही है जो हर दुआ क़ुबूल करता है।
ईद उल-फ़ित्र मुबारक!

sms

थोड़ी सी इबादत बहुत सा सिला देती है,
गुलाब की तरह चेहरा खिला देती है;
अल्लाह की याद को दिल से जाने ना देना,
कभी-कभी छोटी सी दुआ अर्श हिला देती है!
अल्लाह को चाहने वाले सभी लोगों को ईद उल-फ़ित्र मुबारक!

sms

हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा;
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा!
ईद मुबारक!

sms

मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ज़िंदगी;
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कुराएं!
ईद मुबारक!

sms

तुमने ईद के चांद को देखा;
चांद की तो ईद हो गई!
ईद मुबारक!

sms

कही-अनकही हर दुआ आपकी, करे खुदा कुबूल;
चाँद से नूर बरसे आप पर, बरसें आसमां से फूल!
ईद मुबारक!

sms

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी, कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी;
ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक!

sms

मुबारक़ मौक़ा अल्‍लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ तुम ख़ुदा के लिए,
खुशी से भरी हो यह ईद आपके लिए।
ईद मुबारक!

sms

ईद के दिन आओ करें यही वादा,
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
खुदा की हो हम पर मेहरबानी,
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी!
सभी को ईद मुबारक!

sms

तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुशनसीब है;
तेरी याद है मेरी जिंदगी तुझे देखना मेरी ईद है।
ईद मुबारक!

End of content

No more pages to load

Next page