हर बार की तरह इस बार भी 'आंसू' बहाऊंगा;
तुम मुझसे दूर हो तो मैं कैसे ये 'ईद' मनाऊंगा;
एक तरफ 'ईद' की ख़ुशी और एक तरफ 'तेरा' गम;
छोड़ी है बात 'तुम' पे तुम ही 'जानों;'
मैं अपने अंदर के जख्म 'किसी' को ना दिखाऊंगा।
ईद मुबारक!
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी;
करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफ़रमानी;
ईद का दिन आज आओ मिलकर करें यही वादा;
खुदा की ही राहों में हम चलेंगे सदा यही है हमारा वादा।
ईद मुबारक!
मेरे सबसे अच्छे दोस्तों के लिए खास;
अपनी आँखें बंद करके मेरी हंसी के बारे में सोचो;
क्या आपने इसे किया?
मुबारक हो;
आप ने पाँच दिन पहले ही ईद का चाँद देख लिया!
मिले तुझे न दुःख ज़िन्दगी में, फूलों की तरह महक खुदा करे;
जिंदा रहे नाम आबाद तक तेरा, ईद की खुशियाँ तुझे मुबारक हो खुदा करें!
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा;
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा;
हर रोज़ा और नमाज़, कबूल हो तुम्हारी;
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी!
ईद मुबारक!
आज ईद, कल ईद, सुबह ईद, और शाम को ईद;
खुदा करे कि आप के हर लम्हें का नाम ईद हो!
ईद मुबारक!
ईद आई है, सब लोग कहते हैं;
तुम जो आ जाओ, तो मुझे यकीन आये!
ईद की सच्ची ख़ुशी तो अपनों की दीद है;
तुम हमसे दूर हो, तो अपनी क्या ईद है?
रात को नया चाँद मुबारक;
चाँद को चाँदनी मुबारक;
फलक को सितारे मुबारक;
सितारौं को बुलंदी मुबारक;
और आपको "ईद मुबारक"!
ना 'ज़ुबान' से;
ना 'फ़ोन' से;
ना 'कार्ड' से;
ना 'गिफ्ट' से;
ना 'पोस्ट' से;
और ना 'मेल' से;
ईद मुबारक हो आपको एकदम 'दिल' से!