सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
चत्वार्यस्य च रुपाणि चतुर्षु च युगेषु च ।
कृते दशभुजो नाम्ना विनायक इति शृत: ।।
त्रेतायुगे शुक्लवर्णो षड्भुजोसौ मयूरराट् ।
सिन्धुं हत्वापालयत्सः अवतीर्य स्वालये प्रिये।।
~ गणेश पुराण
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
भक्ति गणपति,
शक्ति गणपति,
सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति।
इस गणेश चतुर्थी बप्पा आपको भक्ति, शक्ति, सिद्धि, लक्ष्मी और समृद्धि बख्शे।
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी;
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर;
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन;
हर कोई हो स्नेह से बंधा;
मन की भक्ति कर दे अर्पण।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
आते बड़े धूम से गणपति जी;
जाते बड़े धूम से गणपति जी;
आखिर सबसे पहले आकर;
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
गणपति बप्पा आये हैं;
साथ खुशहाली लाये हैं;
गणपति जी के आशीर्वाद से;
हमने सुख के यह गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
गणपति जी का सर पे हाथ हो;
हमेशा उनका साथ हो;
खुशियों का हो बसेरा;
करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से
मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामना