
जिस दिन प्रेम की शक्ति, शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जायेगी, दुनिया में अमन आ जायेगा।
~ महात्मा गाँधी
गाँधी जयंती की बधाई!

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा;
दो ही जिनके हथियार, उन हथियारों से करवाया देश को आज़ाद;
ऐसे महान हमारे बापू को उनकी जयंती पर हम सबका सलाम।
गाँधी जयंती की शुभ कामनायें!

राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो,
सभी प्यार से कहते तुम्हें बापू;
तुमने हम सबको मार्ग दिखाया,
सत्य और अहिंसा का यह पाठ पढ़ाया;
हम सब तेरी संतानें हैं,
तुम हो हमारे प्यारे बापू।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जन्मदिवस की हार्दिक बधाई!

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
बदल दिया जिसने देश का हाल,
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ,
वो है हमारा बापू गाँधी महान।
गाँधी जयंती की सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!

'अ' कहता - ऐसे थे बापू
'ब' कहता - ऐसे थे बापू
मुझसे पूछो मैं बतलाऊं
तुम सबको - कैसे थे बापू ?
संत्-फकिरो जैसे बापू
हिंसा के सागर में जैसे
हो कोई करूणा का टापू
ऐसे, हां थे, ऐसे बापू
ऋषियों-मुनियों जैसे बापू।
गाँधी जयंती की बधाई!

आज आया शुभ दिवस महान,
आओ मिल कर करें बापू जी का सम्मान,
करें प्रण हम कि सदा चलेंगे उनकी दिखाई राह पर,
हो विश्व में बन्धुत्व और सुख अनमोल,
चलो सदा ही गाँधी जी की करें जय-जय कार दिल खोल।
गाँधी जयंती की सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था;
त्याग विदेशी धागे उसने, खुद ही खादी बनाया था;
पहनकर काठ की चप्पल जिसने, सत्याग्रह का राग सुनाया था;
वो महात्मा गाँधी कहलाया था।
आप सब को गाँधी जयंती की शुभ कामनायें!

बापू महान, बापू महान,
ओ परम तपस्वी परम वीर;
ओ सुकृति शिरोमणि, ओ सुधीर,
कुर्बान हुए तुम, सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान;
बापू तुम हो महान, जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम।

हे बापू, इस भारत के तुम, एक मात्र ही नाथ रहे;
जीवन का सर्वस्व इसी को देकर इसके साथ रहे;
तेरे कर्तव्यों से, बापू, भारत चिर स्वाधीन हुआ;
उपकारों का ऋणी, सदा यह तेरे ही अधीन हुआ;
कल्पों में भी कभी उऋण हो, जन-गण-मन साकार करो;
आओ बापू, आओ फिर से हम सबका उद्धार करो।
गाँधी जयंती की शुभ कामनायें!

अहिंसा का वो था पुजारी;
सत्य की राह दिखाने वाला;
ईमान का पाठ जिसने पढ़ाया हमें;
वो था बापू लाठी वाला।
गाँधी जयंती की शुभ कामनायें!