sms

पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो आपका संसार;
ऐसी ही दुआ के साथ मुबारक हो आपको, दिवाली का त्यौहार!
आप और आप के परिवार को दीवाली की शुभ कामनायें!

sms

दीपावली का ये पावन त्योहार;
जीवन में लाये खुशियाँ अपार;
लक्ष्मी जी, विराजे आपके द्वार;
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार!
शुभ दीपावली!

sms

दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है!
शुभ दिवाली!

sms

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो!
दिवाली की शुभकामनाएं!

sms

देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो!
इस पावन मौके पर आप सब को दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

दीवाली है रौशनी का त्यौहार जो लाये हर चेहरे पर मुस्कान;
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार!
आप सभी को शुभ दीवाली!

sms

एक कुम्हार की विनती:
बनाकर दीये मिट्टी के ज़रा सी आस पाली है,
मेरी मेहनत ख़रीदो लोगों मेरे घर भी दीवाली है!

sms

दीवाली की ख़रीददारी ऐसी जगह से करें,
जो आपकी ख़रीददारी की वजह से दीवाली मना सकें।

sms

सुख संपदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाए,
भूलकर भी आपके जीवन में दुख कभी ना आए।
दिवाली की इस रात की तरह आपका जीवन भी सदा खुशियों से जगमगाए!
दिवाली की शुभ कामनाएं!

sms

दीयों से रोशन हो आपके घर द्वार,
खुशियां आएं बार बार, सफलता हर दम करे आपका इंतज़ार,
शुभ कामनाओं के साथ सभी मनाओ दिवाली का यह त्यौहार।
सभी को दिवाली की बधाई!

End of content

No more pages to load

Next page