दिवाली के अवसर पर एक गरीब मूर्ति बेचने वाले के लिए:

गरीबो के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में;
तभी तो भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में!
शुभ दीपावली!

सभी सुंदर कन्याओं के लिए:

क्या तोहफा-ए-दीवाली तुम्हे भेजूं;
तुम लोग तो खुद एक 'पटाखा' हो!
शुभ दिवाली!

sms

दिवाली के इस शुभ अवसर पर यह दुआ है कि
आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हो;
धन की बेतहाशा बरसात हो;
संकटों का पूरा नाश हो;
हर दिल पर आपका राज हो;
और कामयाबी का सिर पर ताज हो।
दिवाली की शुभ कामनायें!

हरियाणा और महाराष्ट्र के लोग अगर सस्ते पठाखे ख़रीदना चाहते हों तो... Congress, NCP, INLD और Shiv Sena के आफिस से सम्पर्क करें।
शुभ दीपावली।

sms

अपने मन के मन्दिर मे उजाले भर के देखें हम;
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर के देखें हम;
चलो अब मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम;
भुला कर शिकवे इस मन के दीवाली ख़ुशी से मनायें हम।
दिवाली की शुभ कामनायें!

जब तक नकली मावा, नकली घी की मिठाई वाली खबरें न्यूज़ में नहीं आ जाती, तब तक लगता ही नही है की दिवाली आने वाली है।
काश, आपको प्रदुषण-रहत और मिलावट-रहत दिवाली की बक्शीश हो!

sms

रौशन हो दीपक और सूरज जगमगाए;
लिए साथ सीता मईया को राम जी हैं आए;
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हैं हम आए;
आओ हर घर में, सबके मन में खुशियों के दीप जलाएं।
दिवाली की शुभ कामनायें!

sms

धन लक्ष्मी से भर जाये घर, हो वैभव अपार;
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार;
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार;
मन आंगन मे भर दे उजाला ये दीपों का त्योहार।
दिवाली की शुभ कामनायें!

sms

मैंने दिवाली के दिये जलाये हैं इंतज़ार में आपके;
ग़मों के अंधेरे दूर भगाये हैं रास्ते से आपके;
आप आओ या ना आओ मेरे घर;
मैंने खुशियों की सौगात घर भेजी हैं आपके।
हैप्पी दिवाली!

sms

पटाखों फुलझड़ियों के साथ;
मस्ती से भरी हो दिवाली की रात;
प्यार भरे हो दिन ये सारे;
खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे।
हैप्पी दिवाली!

End of content

No more pages to load

Next page