sms

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई;
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई;
होगी अब मन की हर मुराद पूरी;
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

पिण्डजप्रवरारुद्रा चण्डकोयास्त्रकैर्युता!
प्रसाद तनुते महयं चंद्रघण्टेति विश्रुता!!
जय माँ चंद्रघण्टा!
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

sms

या देवी सर्वभूतेषु प्रकृति रूपेण संस्थिता नमस्तस्वै नमस्तस्वै नमस्तस्वै नमो नम: !
जय माँ ब्रह्मचारिणी!
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

sms

पग-पग में फूल खिलें;
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

sms

नवरात्रों के आगमन की तैयारी;
राम-सीता के मिलन की तैयारी;
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी;
हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

प्यार का तराना उपहार हो;
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;
ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो!
शुभ नवरात्री।

sms

नव कल्पना
नव ज्योत्सना
नव शक्ति
नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।

sms

माँ का पर्व आता है;
हज़ारों खुशियां लाता है;
इस बार माँ आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि!

sms

मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा;
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा;
ऐ खुदा मेरे सभी दोस्तों को सलामत रखना;
वरना नवरात्रि में 'लुंगी डांस' कौन करेगा।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

sms

जितने भी हैं जहां पे, उन्हीं के लाल हैं सारे;
उनके इशारों पे चलते हैं, ये चाँद और तारे;
पल भर के लिए ही सही, माँ को याद कीजिए;
होगी पूरी तम्मना जरा फ़रियाद कीजिए।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!