जगत पालन हार है माँ;
मुक्ति का धाम है माँ;
हमारी भक्ति का आधार है माँ;
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
खुशियों और आपका जन्म-जन्म का साथ हो;
हर किसी की जुबान पर आपकी हँसी की ही बात हो;
जीवन में कोई मुसीबत आए भी तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;
ना रहे कोई ग़म का एहसास;
ऐसा नवरात्रि इस साल हो।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
नव दीप जले, नव फूल खिले;
रोज नई बहार मिले;
नवरात्रि के इस अवसर पर आपको माँ का आशीर्वाद मिले।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है;
नसीब जागेगा उन जागरण कराने वालों का;
नसीब जागेगा जागरण में आने वालों का;
वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्कुराई है।
शुभ नवरात्रि!
शेर पर सवार होकर;
खुशियों का वरदान लेकर;
हर घर में विराजी अंबे माँ;
हम सबकी जगदंबे माँ।
शुभ नवरात्रि!
चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार;
फूलों की खुशबु, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योंहार;
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि!
क्या है पापी क्या है घमंडी;
माँ के द्वार पर सभी शीश झुकाते हैं;
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया;
झोली भर के सभी यहाँ से जाते हैं।
हैप्पी नवरात्रि!
बाजरे की रोटी आम का अचार;
सूरज की किरणें खुशियों की बहार;
चंदा की चांदनी अपनों का प्यार;
मुबारक हो आप सबको नवरात्रि का त्योंहार।
शुभ नवरात्रि!
दिव्य है आंखों का नूर;
करती है संकट दूर;
माँ की छवि निराली है;
नवरात्रि में आई खुशहाली है।
शुभ नवरात्रि!