राम जी की महिमा;
सीता जी का धैर्य;
लछमण जी के तेवर और;
भरत जी का त्याग;
यह हम सबको जीवन की सीख देतें रहें!
शुभ चैत्र, नवरात्रि!
माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है;
सबके दिलों को मर्म मिलता है;
जो भी जाता है, माँ के द्वार;
उसे सुकून जरूर मिलता है!
शुभ नवरात्रि!
प्यार का तराना, उपहार हो;
खुशिओं का नजराना, बेशुमार हो;
ना रहे कोई गम का एहसास;
ऐसा ही नवरात्रि 'उत्सव' इस साल हो;
शुभ नवरात्रि!