हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे, दिल में सदा तू भक्ति दे।
करूं पूजा तेरी मैं हर दम, सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे।
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
माँ दुर्गा से विनती है कि आपके जीवन में सुख, समृधि, ध्यान और यश प्रदान करें!
दुर्गा पूजा की शुभ कामनायें!
पग-पग में फूल खिले;
खुशियां आपको इतनी मिलें;
माँ दुर्गा करे रक्षा हर दम;
कभी ना हो दुखो का सामना।
दुर्गा पूजा की शुभ कामनायें!
ऐ माँ दुर्गा तू मुझे शक्ति दे;
दिल में सदा तू भक्ति दे;
करूँ पूजा तेरी मैं हर दम;
सभी बंधनो से तू मुक्ति दे।
दुर्गा पूजा की शुभ कामनायें!
जितने भी लोग हैं जहाँ पे, उन्हीं के लाल हैं सारे;
उनके ही इशारों पे चलते हैं, ये चाँद और सितारे;
पल भर के लिए ही सही माँ को याद कीजिये;
होगी पूरी तमन्ना जरा फ़रियाद तो कीजिये।
हैप्पी दुर्गा अष्टमी!
खुशियों और आपका जनम-जनम का साथ हो;
हर किसी की जुबां पे आपकी हँसी की बात हो;
जीवन में कभी कोई मुसीबत आये भी तो;
आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो।
जय माँ दुर्गा, हैप्पी दुर्गा पूजा!
आपके चेहरे पर मुस्कुराहट रहे इतनी;
कि खुशियों की ना रहे कोई कमी;
मेरी तरफ से आप और आपके परिवार को मुबारक दुर्गा अष्टमी।
हैप्पी दुर्गा अष्टमी!
आप सब को माँ दुर्गा अष्टमी की बहुत-बहुत बधाई हो;
माता रानी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।
तो "प्रेम से बोलो, जय माता दी।"
हैप्पी दुर्गा अष्टमी!
न- नवचेतना
व- विघ्नाशक
रा-रतजगेश्वरी
त्रि-त्रिकालदर्शी
इस दुर्गोस्तव पर नवदुर्गा आप पर कृपा करें!
माँ दुर्गा से विनती है कि आपके जीवन में सुख, समृधि, ध्यान और यश प्रदान करें!
शुभ दुर्गा पूजा!