sms

धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये आपके खुशियाँ अपार,
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
यही मनोकामनाएं हमारी हों स्वीकार।
धनतेरस की शुभ कामनायें!

sms

इस धनतेरस कुछ ख़ास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो;
हीरों-मोती का बना आपका ताज हो,
मिट जायें सब मुश्किलें, सब कुछ आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपके लिए ख़ास हो।
धनतेरस की शुभ कामनायें!

sms

दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार।
शुभ धनतेरस!

sms

धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशियाँ लाया,
लक्ष्मी जी बिराजें आपके घर में,
बनी रहे आप पर सदा सुख की छाया।
शुभ धनतेरस!

सोने का रथ, चांदी की पालकी;
बैठकर जिसमें हैं माँ लक्ष्मी आई;
देने आपको और आपके पूरे परिवार को 'धनतेरस' की बधाई।
धनतेरस की शुभ कामनायें!

sms

धन धान्य भरी है धनतेरस;
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक;
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक;
आओ मिल करें पूजन उनका, जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभ कामनायें!

sms

दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार;
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार;
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार;
ऐसा है मंगलमय हो आपका धनतेरस का त्यौहार।
धनतेरस की शुभ कामनायें!

sms

इन दीपों से रोशन आपका जहान हो;
पूरा आपका हर एक काम हो;
लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर;
धनतेरस आपके लिए बहुत ही भाग्यवान हो।
धनतेरस कि हार्दिक बधाइयाँ!

sms

आप सबको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं;
रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएँ, पूरी करे;
और घर में सुख सम्पन्नता बरसाए, खूब पटाखे चलाइये, मिठाईयाँ खाईये और खुशी मनाइये।
शुभ धनतेरस!

sms

इस धनतेरस पर कुछ ख़ास हो;
दिलों में खुशियां घर में सुख का वास हो;
हीरे मोती पर आपका ताज हो;
मिटे दूरियां सब आपके पास हों;
ये धनतेरस आपके लिए ख़ास हो।
हैप्पी धनतेरस!