sms

पुरुषों के लिए विशेष सूचना:
आज के दिन आपकी पुरानी गाड़ी डेंट-पैंट हो कर आप के सामने आने वाली है।
कृपया पहचान लेना। ऐसा ना हो कि आज भी आपके घर कोई बवाल हो।
करवा चौथ की बधाई!

sms

उन पुरुषों को भी करवा चौथ की ढेरों बधाई, जिन्होंने महिलाओं के नाम से फेसबुक पर "फेक आईडी" बना रखी है।

sms

करवा चौथ के नशे में डूबे सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा "भाजपा" के चुनाव चिन्ह से हो, लेकिन बाकी 364 दिन तो "कांग्रेस" और "आप" के चुनाव चिन्ह से ही होनी है।

जनहित में जारी:
सभी शादीशुदा जो कल तक अपने आप को परमेश्वर समझ रह थे वापस जमीन पर आ जायें, क्योंकि करवा चौथ अब निकल गया है। अन्यथा कल की प्राण प्यारी आज प्राण प्यासी बन सकती है।

बीवियां एक तो जीने नहीं देती ऊपर से करवा चौथ रखती हैं, मरने भी नहीं देती।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!

sms

चाँद की चमक के साथ;
साँसों की महक के साथ;
श्रद्धा की रात लिए, विश्वास की सौगात लिए;
पति की मंगल कामना लिए आई है ये ख़ास रात।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!

sms

निकल आया है चाँद बादलों से;
होगी अब हर मनोकामना पूरी;
हो लंबी उम्र मेरे पति की;
ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!

sms

ताज़ा शोध से पता चला है कि यदि पत्नी करवाचौथ की जगह मौन व्रत रखे तो पति 25 साल तक ज्यादा ज़िन्दा रह सकता है।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!

sms

करवा चौथ का त्योहार लाए ख़ुशियाँ हजार;
हर सुहागिन के दिल का है ये अरमान;
प्यारे पिया में बसी है उनकी जान;
पिया के लिए ही व्रत है वह करती;
उसके नाम से ही है अपनी माँग वो भरती;
पिया की दीर्घायु के लिए करती है दुआयें;
भूखी-प्यासी रहती हैं पिया का प्यार वो चाहें।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!

sms

लक्ष्मी जी का वाहन (उल्लू) उनसे रूठ गया और बोला, " आपकी सब पूजा करते हैं मुझे कोई नहीं पूजता।"
लक्ष्मी जी बोलीं, " अब से हर साल मेरी पूजा से 11 दिन पहले तुम्हारी पूजा होगी।
उस दिन से उल्लुओं को पूजने का रिवाज़ शुरू हुआ।
तब से दिवाली के ठीक 11 दिन पहले करवा चौथ मनाया जाता है।