पुरुषों के लिए विशेष सूचना:
आज के दिन आपकी पुरानी गाड़ी डेंट-पैंट हो कर आप के सामने आने वाली है।
कृपया पहचान लेना। ऐसा ना हो कि आज भी आपके घर कोई बवाल हो।
करवा चौथ की बधाई!
उन पुरुषों को भी करवा चौथ की ढेरों बधाई, जिन्होंने महिलाओं के नाम से फेसबुक पर "फेक आईडी" बना रखी है।
करवा चौथ के नशे में डूबे सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा "भाजपा" के चुनाव चिन्ह से हो, लेकिन बाकी 364 दिन तो "कांग्रेस" और "आप" के चुनाव चिन्ह से ही होनी है।
जनहित में जारी:
सभी शादीशुदा जो कल तक अपने आप को परमेश्वर समझ रह थे वापस जमीन पर आ जायें, क्योंकि करवा चौथ अब निकल गया है। अन्यथा कल की प्राण प्यारी आज प्राण प्यासी बन सकती है।
बीवियां एक तो जीने नहीं देती ऊपर से करवा चौथ रखती हैं, मरने भी नहीं देती।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!
चाँद की चमक के साथ;
साँसों की महक के साथ;
श्रद्धा की रात लिए, विश्वास की सौगात लिए;
पति की मंगल कामना लिए आई है ये ख़ास रात।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!
निकल आया है चाँद बादलों से;
होगी अब हर मनोकामना पूरी;
हो लंबी उम्र मेरे पति की;
ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!
ताज़ा शोध से पता चला है कि यदि पत्नी करवाचौथ की जगह मौन व्रत रखे तो पति 25 साल तक ज्यादा ज़िन्दा रह सकता है।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!
करवा चौथ का त्योहार लाए ख़ुशियाँ हजार;
हर सुहागिन के दिल का है ये अरमान;
प्यारे पिया में बसी है उनकी जान;
पिया के लिए ही व्रत है वह करती;
उसके नाम से ही है अपनी माँग वो भरती;
पिया की दीर्घायु के लिए करती है दुआयें;
भूखी-प्यासी रहती हैं पिया का प्यार वो चाहें।
करवा चौथ की शुभ कामनायें!
लक्ष्मी जी का वाहन (उल्लू) उनसे रूठ गया और बोला, " आपकी सब पूजा करते हैं मुझे कोई नहीं पूजता।"
लक्ष्मी जी बोलीं, " अब से हर साल मेरी पूजा से 11 दिन पहले तुम्हारी पूजा होगी।
उस दिन से उल्लुओं को पूजने का रिवाज़ शुरू हुआ।
तब से दिवाली के ठीक 11 दिन पहले करवा चौथ मनाया जाता है।