जन को नदरि कर्म तिन कार।।
नानक नदरी नदिर निहाल।।
गुरु नानक देव जी के गुरुपुरब की आप को बधाई!
नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावाँ एक वार;
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आपको बधाई!
तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना;
तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना;
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे;
गुरु पूरब बीते प्रभु नाम में।
हैप्पी गुरु नानक जयंती!
नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत दा भला;
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगमन पुरब दी लख लख वधाई!
मन में सींचो हर हर नाम अंदर कीर्तन होर गुण गाम,
ऐसी प्रीत करो मन मेरे आठ पहर प्रभ जानो नेहरे,
कहो गुरु जी का निर्मल बाग हर चरणी ता का मन लाग,
नानक नीच कहे विचार वारिआ ना जावा एक वार,
जो तुद भावे साई भली कार तू सदा सलामत निरंकार ।
गुरुपुरब दी लख लख वधाई!
जो कर सूरज निक्ल्या;
तारे छुपे हनेर पलोआ;
मिट्टी धुन्ध जग चानन होआ;
कल तारण गुरु नानक आया!
गुरु नानक देव जी दे प्रकाश उत्सव दियां लख-लख वधाईयां!
नानक नीच कहे विचार;
वारिया ना जावे इक वार;
जो तुध पावे साई भली कार;
तू सदा सलामत निरंकार!
श्री गुरु नानक जी के गुरपुरब की मंगल कामनाएं!
नानक नाम चड्दी कला;
तेरे भाने सरबत दा भला!
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के आगमन पूर्व की आपको और आप जी के परिवार को लख-लख बधाइयां!
नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उत्तरे पार!
गुरु पिता, सिख पंथ की बाणी धन श्री गुरु नानक देव जी के गुरपूरब की आप सबको बहुत बहुत बधाई हो!
मन में सींचो हर हर नाम;
अन्दर कीर्तन और गुण गान;
ऐसी प्रीत करो मन मेरे;
आठ पहर प्रब जानो नहरे;
कहो नानक जा का निर्मल भाग;
हर चरनी ता का मन लाग!
गुरु नानक देव जी के पर्व की आप सभी को शुभकामनाएं!