sms

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई;
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता;
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई;
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

नहीं सिर्फ जश्न मनाना;
नहीं सिर्फ झंडे लहराना;
यह काफी नहीं है वतन पर;
यादों को नहीं भुलाना;
जो क़ुर्बान हुए;
उनके लफ़्ज़ों को बढ़ाना;
खुद के लिए नहीं;
ज़िंदगी वतन के लिए लुटाना।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!

sms

तैरना है तो समंदर में तैरो;
नदी नालों में क्या रखा है;
प्यार करना है तो वतन से करो;
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम;
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

sms

दाग़ गुलामी का धोया है जान लुटा कर;
दीप जलाए हैं कितने दीप बुझा कर;
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर;
इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

sms

आओ झुक कर सलाम करें उनको;
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून;
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

sms

आज मैं आप से अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ;
हाँ वही तीन अलफ़ाज़ जो आप सुनना चाहते हैं;
वो ही तीन अलफ़ाज़ जो आप के दिल को छू लें;
हैप्पी गणतंत्र दिवस!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

sms

चलो फिर से खुद को जगाते हैं;
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं;
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से;
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

sms

आज़ाद भारत के निकम्मो;
अगर दीपावली या न्यू इयर आने वाला होता;
तो तुम आज से ही शुभकामनायों की लाइन लगा देते;
अब काम बंद करो और सबको शुभकामनाएं देनी शुरू करो।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

sms

गांधी स्वप्न जब सत्य बना;
देश तभी जब गणतंत्र बना;
आज फिर से याद करें वो मेहनत;
जो थी की वीरों ने, और भारत गणतंत्र बना।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!