मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है;
ये तो दो दिलों की मुलाकात है;
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है;
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।
लम्हा-लम्हा वक़्त गुजर जाएगा;
कुछ ही दिनों के बाद वैलेंटाइन डे आ जायेगा;
अभी भी वक़्त है किसी से चक्कर चला लो यार;
वर्ना ये वैलेंटाइन डे भी अपने पति के साथ ही गुजर जायेगा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।