sms

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी...
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!

sms

भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!

sms

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है, आज करूँगा मैं उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है, उनसे करूँगा अपने प्यार का इज़हार।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!

sms

मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,
जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!

sms

दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!

sms

दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं, चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं, ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं, पर पाने की कोशिश बार-बार करते है। वैलेंटाइन्स डे मुबारक!

sms

मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है, हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है, जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले, तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है। वैलेंटाइन्स डे मुबारक!

sms

लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!

sms

बस एक छोटी सी हाँ कर दो;
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो;
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं;
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!

sms

दिल ने जिसे चाहा ज़िन्दगी भर,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार;
जिस की सदियों से तमन्ना की है,
उनसे आज करूँगा मैं अपने प्यार का इज़हार।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!

End of content

No more pages to load

Next page