sms

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है;
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है;
दूर जाना नहीं कभी हमसे भूलकर भी;
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

sms

आप की याद में सब कुछ भुलाये बैठे हैं;
चिराग खुशियों के बुझाये बैठे हैं;
हम तो मरेंगे आप की बाहों में;
यह भी मौत से शर्त लागाये बैठे हैं।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है;
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है;
हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया;
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

जो आसानी से मिले वो है धोखा;
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त;
जो दिल से मिले वो है प्यार।
और जो नसीब से मिले वो हैं आप।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम;
प्यार में छलकता जाम हो तुम;
सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी;
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

जिन लड़कों की गर्लफ्रेंड नही होती वो जलन के मारे 14 फरवरी को डंडा ले कर "शिवसैनिक" बन जाते हैं।

sms

जिन भाईयों के पास गर्लफ्रेंड है उनको हैप्पी वैलेंटाइन डे;
और जिनकी नहीं है उनको रविदास जयंती की बहुत शुभकामनाएं।

sms

ये जरुरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है;
आँखों आँखों में भी प्यार का इज़हार होता है;
आप एक बार हमारी तरफ देख लीजिए;
फिर देखना कि आपको हर वक़्त हमारा ही दीदार होता है!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!

sms

कशिश होनी चाहिए किसी को याद करने की;
लम्हे तो अपने आप मिल जाएंगे;
वक़्त होना चाहिए किसी को मिलने का;
बहाने तो अपने आप ही मिल जाएंगे!
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो!

sms

यादों की बरसात लिए;
दुआयों की सौगात लिए;
दिल की गहराई से, चाँद की रौशनी से;
फूलों के काग़ज़ पर, आपके लिए सिर्फ 3 लफ्ज़;
"I LOVE YOU"
कृप्या मेरी वैलेंटाइन बन जाइए!

End of content

No more pages to load

Next page