सिद्धों का सार,
आचार्यों का साथ,
साधुओं का साथ,
अहिंसा का प्रचार,
यही है भगवान महावीर का सार!
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन,
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़ें भौतिक बंधन।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सत्य अहिंसा धर्म हमारा,
नवकार हमारी शान है,
महावीर जैसा नायक पाया,
जैन हमारी पहचान है!
महावीर जयंती की शुभकामनायें!
महावीर जिनका नाम है,
पलिताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है!
महावीर जयंती की बधाई!
छोड़ो सारे वैर विरोध
कभी न मन में लाना क्रोध
बच्चों यह सब बातें समझना
अच्छाई के मार्ग पर चलना
महावीर के शुभ वचनों का
जीवन में सब पालन करना!
हैप्पी महावीर जयंती!
भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;
बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;
करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!
जिनकी वाणी में सच्चाई,
जिनके मार्ग में अच्छाई,
जिनके रास्तों में कठिनाई,
पर जीत हमेशा उनके अहिंसा परमो धर्म के द्वारा ही मिल सकती है!
ऐसे भगवान महावीर को मैं नमन करता हूँ!
मनुष्य के दुखी होने की वजह खुद की गलतिया ही है जो मनुष्य अपनी गलतियों अपर काबू पा सकता है वही मनुष्य सच्चे सुख की प्राप्ति भी कर सकता है!
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!
खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।
~ भगवान महावीर
महावीर जयंती की सभी को शुभ कामनायें!
भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;
बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;
करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!