sms

सिद्धों का सार,
आचार्यों का साथ,
साधुओं का साथ,
अहिंसा का प्रचार,
यही है भगवान महावीर का सार!
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन,
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़ें भौतिक बंधन।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

सत्य अहिंसा धर्म हमारा,
नवकार हमारी शान है,
महावीर जैसा नायक पाया,
जैन हमारी पहचान है!
महावीर जयंती की शुभकामनायें!

sms

महावीर जिनका नाम है,
पलिताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है!
महावीर जयंती की बधाई!

sms

छोड़ो सारे वैर विरोध
कभी न मन में लाना क्रोध
बच्चों यह सब बातें समझना
अच्छाई के मार्ग पर चलना
महावीर के शुभ वचनों का
जीवन में सब पालन करना!
हैप्पी महावीर जयंती!

sms

भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;
बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;
करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!

sms

जिनकी वाणी में सच्चाई,
जिनके मार्ग में अच्छाई,
जिनके रास्तों में कठिनाई,
पर जीत हमेशा उनके अहिंसा परमो धर्म के द्वारा ही मिल सकती है!
ऐसे भगवान महावीर को मैं नमन करता हूँ!

sms

मनुष्य के दुखी होने की वजह खुद की गलतिया ही है जो मनुष्य अपनी गलतियों अपर काबू पा सकता है वही मनुष्य सच्चे सुख की प्राप्ति भी कर सकता है!
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!

sms

खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।
~ भगवान महावीर
महावीर जयंती की सभी को शुभ कामनायें!

sms

भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;
बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;
करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!