नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यावाद;
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद;
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है बड़ा योगदान;
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपने बनाया है मुझे इस योग्य;
कि प्राप्त करूँ मैं अपना लक्ष्य;
दिया है हर समय आपने इतना सहारा;
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक बेहतरीन टीचर के साथ गुज़रा हुआ एक दिन;
दिल लगा के पढ़े हुए 1000 दिनों से बेहतर है।
हैप्पी शिक्षक दिवस!
गुरु गोविन्द दौऊ खड़े का के लागो पाय;
बलिहारी गुरु आप ही गोविन्द दियो बताये!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
गुरूदेव के श्रीचरणों में;
श्रद्धा सुमन संग वंदन;
जिनके कृपा नीर से;
जीवन हुआ चंदन;
धरती कहती, अंबर कहते;
कहती यही तराना;
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं;
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
आपको शिक्षक दिवस की बधाई!