
आ गया क्रिसमस का त्यौहार;
मिलकर करो खुशियों का इज़हार;
नाचो गाओ जश्न मनाओ;
प्रभु यीशु के तुम गुण गाओ;
अमन चैन से तुम यह त्यौहार मनाओ।
क्रिसमस की हार्दिक बधाई!

छुटि्टयों का मौसम है, क्रिसमस की तैयारी है;
रौशन हैं सब इमारतें, जैसे जन्नत ज़मीन पर पधारी है;
कड़ाके की ठंड है और बादल भी थोड़े भारी हैं;
प्रभु यीशु के आगमन की हो गयी तैयारी है;
आप सब को क्रिसमस की शुभ कामनाएं!

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार;
जीवन में लाये खुशियाँ अपार; सांता क्लॉज़ आये आपके द्वार;
लेकर तोहफे खुशहाली के अपार;
हमारी भी शुभ कामनायें आप करो स्वीकार।
क्रिसमस की शुभ कामनायें!

जीवन के हर मोड़ पर अभावों में जो पलते रहे;
सपने जिनकी आंखों में भरने से पहले तिड़कते रहे;
आओ थोड़ा ध्यान दें तोहफों से भर दें उनके जीवन में रस;
मनाएं इस बार प्रभु के संदेश को महकाता यह क्रिसमस।
क्रिसमस की शुभ कामनाएं!

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार;
जीवन में लाये खुशियां अपार;
लेकर तोहफे आये सांता क्लॉस;
शुभ कामनायें हमारी करो स्वीकार।
क्रिसमस की शुभ कामनायें!