sms

मन से मन का दीप जलाओ,
जगमग-जगमग दि‍वाली मनाओ;
मन से मन का दीप जलाओ,
घृणा-द्वेष को मिल दूर भगाओ!
दिवाली की सभी को शुभकामनायें!

sms

दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलाएंगे;
सजा रंगोली से आँगन को, सबके मन को हर्षाएंगे;
फूलझड़ी चलाकर, खूब मिठाई खाएंगे,
दिवाली है त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे!
दिवाली की हार्दिक बधाई!

sms

आओ मिलके प्यार बढ़ाएं अबकी बार दीवाली में,
रिश्तों में नव दीप जलाएं अबकी बार दीवाली में;
घी के दीपक, झालर, कैंडल हर आंगन में जलनी है,
अंतस मन भी रोशनी लाएँ अबकी बार दीवाली में!
दीवाली की शुभकामनायें!

sms

आप को व आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस पावन अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगाति, यश, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि
और सम्रद्धि से आपके परिवार पर भरपूर मात्रा में आशीर्वाद की वर्षा करते रहे।
इस प्रकाशोत्सव की तरह आपके परिवार का जीवन भी खुशियों से प्रज्वलित एवं आनंदमय व मंगलमय रहे।

sms

धनतेरस का त्यौहार फिर से है आया,
सबके लिए है खुशियां लाया,
लक्ष्मी जी विराजे घर आपके जीवन में,
हो सदा सुख की छाया आपके आँगन में!
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनायें!

sms

धन धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक;
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक!
धनतेरस की शुभ कामनायें!

sms

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा;
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
धनतेरस की एडवांस में शुभकामनाएं।

sms

दियों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो!
आप सब को दिवाली की शुभकामनायें!

sms

धनतेरस की हैं सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई;
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्योंकि धन के रूप में बरसता है रब।
धनतेरस की शुभकामनायें!

sms

जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए, तो ये व्रत सफल हो जाए;
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में, आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए!
करवा चौथ की शुभकामनायें!