sms

दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत!
गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत;
सच्चाई की राह पर लाख बिछे हो शूल,
बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल!
दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें!

sms

बुराई का नाश हो, सुख का आहवास हो;
राम बसे आपके मन में, बुराई रुपी रावण कभी न आपके आस पास हो!
दशहरे की शुभकामनायें!

sms

माँ का सजा है कितना निराला दरबार,
मां सुनती है सब भक्तों की पुकार,
पूरे कर दो सारे हमारे अरमान,
इतनी दूर से आए है हम मां तेरे द्वार।
दुर्गा पूजा की शुभकामनायें!

sms

हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे, दिल में सदा तू भक्ति दे।
करूं पूजा तेरी मैं हर दम, सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे।
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।

sms

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार है,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार है;
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आए हमारे घर में,
सबके घर में हो ख़ुशियों का बसेरा, ऐसा हमारा अरमान है!
नवरात्रि की सभी को शुभकामनायें!

sms

सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आप के परिवार को नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें!

sms

माँ अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें।
जय माता दी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

sms

माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोड़ा सा प्यार देना हमें;
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें;
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

sms

बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना।
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहाँ भी है वहाँ उनका वास है।
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!

sms

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था!
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!