चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार;
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना;
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना,
सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना!
मेरी प्यारी बहना को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार;
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।
राखी की हार्दिक बधाई!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी;
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी;
राखी की सभी को शुभकामनायें!
याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना - झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई - बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार!
रक्षा बंधन की शुभकामनायें!
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
सबसे बड़ा गुरु ठोकर हैं!
खाते जाओगे, सीखते जाओगे!
गुरु पूर्णिमा की बधाई!
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है!
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है!
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनाएं!