ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर;
इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर!
आओ मिलकर इस संदेश को पहुंचाये पूरे जहान में!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!
लोहड़ी की आग आपके दुःखो को जला दे,
और आग की रोशनी, आपको जिंदगी में उजाला भर दे!
आप सब को लोहड़ी की बधाई!
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो!
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे!
लोहड़ी की बधाई!
मूंगफली की खुशबु और गुड़ की मिठास,
मक्की की रोटी और सरसों का साग,
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सब को लोहड़ी का त्यौहार!
इस लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम,
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम!
लोहड़ी की बधाई!
सर्दी की थर्राहट में, मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ;
लोहड़ी मुबारक हो आपको, दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ!
लोहड़ी मुबारक!
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें, हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो!
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले पल को, खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल!
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
नववर्ष की शुभ कामनायें!