पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो आपका संसार;
ऐसी ही दुआ के साथ मुबारक हो आपको, दिवाली का त्यौहार!
आप और आप के परिवार को दीवाली की शुभ कामनायें!
दीपावली का ये पावन त्योहार;
जीवन में लाये खुशियाँ अपार;
लक्ष्मी जी, विराजे आपके द्वार;
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार!
शुभ दीपावली!
दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है!
शुभ दिवाली!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो!
दिवाली की शुभकामनाएं!
देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो!
इस पावन मौके पर आप सब को दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीवाली है रौशनी का त्यौहार जो लाये हर चेहरे पर मुस्कान;
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार!
आप सभी को शुभ दीवाली!
एक कुम्हार की विनती:
बनाकर दीये मिट्टी के ज़रा सी आस पाली है,
मेरी मेहनत ख़रीदो लोगों मेरे घर भी दीवाली है!
आवश्यक सूचना:
करवा चौथ के दिन जो पति टाइम से घर आएंगे, वो पूजे जाएंगे और...
जो देर से आएंगे वो 'ढंग से पूजे जाएंगे'!
आज पता है नेट बहुत तेज़ क्यों चल रहा है?
70% हाथो मे मेहँदी जो लगी है!
सभी महिलायें करवा चौथ पर मेहंदी लगवाते समय अपनी एक ऊंगली के आगे थोड़ी सी जगह खाली रखे, ताकि आप WhatsApp, Facebook, Twitter पर टाईप करते समय आत्म निर्भर रहें!
~ जनहित में जारी!