दशहरे का पावन पर्व सत्य की जीत का सन्देश दे रहा है,
बुराई का दशानन अच्छाई की अग्नि में विध्वंस हो रहा हैं।
प्रभु श्रीराम के आचरण और इस पर्व के सन्देश को अपनाएँ।
इसी के साथ दशहरा पर्व की हजारो-हजार शुभकामनायें।
दशहरे का यह पावन त्यौहार,
घर में लाये आपके खुशियां अपार,
श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार,
ऐसी शुभ कामनायें हमारी करो स्वीकार।
दशहरे की हार्दिक बधाई!
सिर्फ जोधपुर में रावण को दामाद मानते हैं क्योंकि रावण की पत्नी मंदोदरी जोधपुर की रहने वाली थी...
बाकी सब जगह दामाद को ही रावण मानते हैं!
इस दशहरा आप को, इस दुनिया भर की खुशियाँ और सुख मिले,
प्रभु राम आप के सभी दुखों का नाश करें और आप को सत्य पर चलने की राह दिखायें!
इसी मनोकामना के साथ आप को और आपके परिवार को मेरी तरफ से दशहरे की शुभकामनायें!
आँख पे ऐनक,
हाथ में लाठी बापू चलते सीना ताने शान से;
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के,
साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के!
गाँधी जयंती की बधाई!
बापू ने सत्य-प्रेम का पथ अपनाया,
क्षमा-कर्म का हरपल भाव जगाया,
स्वर्ग तुमने उतारा था धरती पर,
नव -नूतन प्रकाश फैलाया हर घर!
ऐसे हमारे बापू को शत-शत नमन!
गाँधी जयंती की सभी देशवासियों को बधाई!
हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई;
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!!
जिस देश में हिंदी सुनने के लिए (2)दबाना पड़ता है...
उस देश को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
जिन्हें उनसठ, उन्हतर, उनियासी, नवासी, तुरंत समझ आ जाते हों उन्हें हिंदी दिवस की बधाई!
बाकियों को हैप्पी हिंदी डे!
मुरली मनोहर, बृज के धरोहर वो नंद लाल गोपाला हैं,
बंसी की धुन पे सब जग के दुःख हरने वाले नंद लाल गोपाला हैं,
आया है शुभ दिन देखो जन्माष्टमी का फैला चारों ओर उजाला है,
सब के मन में बसने वाले उस बंसी वाले का देखो अंदाज़ ही निराला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बधाई!