एक निवेदन सभी ट्रैफिक हवलदारों से है कि अपना रेट पहले जैसा ही 100-200 ही रखें! अपना संबंध बनाकर रखें! सरकार के बहकावे में ना आएं! ये सरकारें किसी की नहीं होती और ना ही नियम भी स्थायी होते हैं! किन्तु हमें साथ ही चलना है!
~ एक शराबी वाहन चालक!
2 मिनट में किसी को भी वश मे करें...
सरल वशीकरण मंत्र...
.
.
.
.
.
.
"शराब पियेगा क्या?"
शराब और दोस्त जितने पुराने होते हैं उतने ही कीमती होते हैं!
अंग्रेजी सिर्फ सीखने में मुश्किल है! पीने में तो बहुत आसान है!
और अगर एक बार पी ली फिर बोलने में भी बहुत आसान है!
दुनिया में सिर्फ दो तरह के अच्छे दोस्त होते हैं!
एक क्लास वाले और दूसरे गिलास वाले!
घुट-घुट कर जीने से अच्छा है दो घूँट मार के जी लो!
बीयर से ज्यादा नशा किस में होता है
.
.
.
.
.
.
.
.
पूछ नहीं रहा हूँ, बता रहा हूँ!
डॉक्टर: आपकी बीमारी की असल वजह मेरी समझ में नहीं आ रही, हो सकता है शराब पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो।
मरीज: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाए तब मैं चेक-अप के लिए दोबारा आ जाऊंगा!
ज़रा सोचिए 1 क्वाटर व्हिस्की के लिए 1 लीटर पानी!
1 लीटर व्हिस्की के लिए 4 लीटर पानी, प्रतिदिन 80 लाख लीटर व्हिस्की बिकती है!
इस हिसाब से प्रतिदिन लगभग 7 करोड़ लीटर पानी व्हिस्की के साथ खपता है!
राज्य में पानी की कमी को देखते हुए आप सभी लोगों से प्रार्थना है, कृपया नीट ही पियें और रोज़ाना 7 करोड़ लीटर पानी बचाएं!
"क्योंकि जल है तो कल है!"
कहते हैं एक गिलास पानी पिलाने से दस गुणा पुण्य मिलता है!
सोचो आपको किसी को एक ठंडी बियर पिलाने से कितना पुण्य मिलेगा!