घुट-घुट के जीने से अच्छा है,
दो घूट मार के जी लो!
गर्मी में दारू दोपहर को पीनी चाहिए,
गिर भी जाओ तो लोग समझेंगे चक्कर आ गया होगा!
एक तरफ तो कहते हैं कि चुनाव का मतलब है, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव।
और दूसरी तरफ, चुनाव के दिन ड्राई-डे घोषित कर देते हैं।
अब बोलो, उत्सव मनाएँ तो कैसे मनाएँ।
शराबी वोट डालने गया, वोटिंग मशीन के सामने दस मिनट लगा दिए!
पोलिंग अफसर ने पुछा: भाई मशीन में कोई समस्या है क्या?
शराबी वोटर : मशीन में तो कोई समस्या नही, पर साला याद ही नही आ रहा कि कल रात दो बोतलें देने वाले का चुनाव निशान क्या था?
फ्रेंड: मैंने कल रात से दारु पीना छोड़ दिया!
बेस्ट फ्रेंड: अरे वाह... चल रात को पीकर सेलिब्रेट करते हैं!
एक शराबी मर के स्वर्ग पहुंचा काफी घूमने के बाद उसे यमराज मिले!
उसने पूछा, "मैं इतना बड़ा शराबी सारा दिन नशे में टुन्न मुझे स्वर्ग कैसे मिला प्रभु?"
यमराज: वो जो तू दारू के साथ मूंगफली खा के सो जाता था, उसे उपवास में काउंट कर लिया गया है!
शराब छुड़वाने के लिए संपर्क करें!
~ डॉक्टर पी. के. गिरपडे
गटा गट विस्की और बियर पीने वाले लड़को ग्रीन टी को कड़वा बताते हुए ज़ुबान नहीं कांपती तुम्हारी!
दोस्त: ये तुम हर पेग के बाद जेब से निकालकर क्या देखते हो?
दूसरा दोस्त: बीवी की फोटो, जब सुंदर लगेगी तो इसका मतलब चढ़ गयी है!
पापा से पिटाई खाने के बाद कसम ली थी कि
आज के बाद व्हिस्की, बियर, वोडका सब छोड़ दूंगा!
पर आज ये मौसम फिर पिटवाने वाले काम कर रहा है!