sms

घुट-घुट के जीने से अच्छा है,
दो घूट मार के जी लो!

sms

गर्मी में दारू दोपहर को पीनी चाहिए,
गिर भी जाओ तो लोग समझेंगे चक्कर आ गया होगा!

sms

एक तरफ तो कहते हैं कि चुनाव का मतलब है, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव।
और दूसरी तरफ, चुनाव के दिन ड्राई-डे घोषित कर देते हैं।
अब बोलो, उत्सव मनाएँ तो कैसे मनाएँ।

sms

शराबी वोट डालने गया, वोटिंग मशीन के सामने दस मिनट लगा दिए!
पोलिंग अफसर ने पुछा: भाई मशीन में कोई समस्या है क्या?
शराबी वोटर : मशीन में तो कोई समस्या नही, पर साला याद ही नही आ रहा कि कल रात दो बोतलें देने वाले का चुनाव निशान क्या था?

sms

फ्रेंड: मैंने कल रात से दारु पीना छोड़ दिया!
बेस्ट फ्रेंड: अरे वाह... चल रात को पीकर सेलिब्रेट करते हैं!

sms

एक शराबी मर के स्वर्ग पहुंचा काफी घूमने के बाद उसे यमराज मिले!
उसने पूछा, "मैं इतना बड़ा शराबी सारा दिन नशे में टुन्न मुझे स्वर्ग कैसे मिला प्रभु?"
यमराज: वो जो तू दारू के साथ मूंगफली खा के सो जाता था, उसे उपवास में काउंट कर लिया गया है!

sms

शराब छुड़वाने के लिए संपर्क करें!
~ डॉक्टर पी. के. गिरपडे

sms

गटा गट विस्की और बियर पीने वाले लड़को ग्रीन टी को कड़वा बताते हुए ज़ुबान नहीं कांपती तुम्हारी!

sms

दोस्त: ये तुम हर पेग के बाद जेब से निकालकर क्या देखते हो?
दूसरा दोस्त: बीवी की फोटो, जब सुंदर लगेगी तो इसका मतलब चढ़ गयी है!

sms

पापा से पिटाई खाने के बाद कसम ली थी कि
आज के बाद व्हिस्की, बियर, वोडका सब छोड़ दूंगा!
पर आज ये मौसम फिर पिटवाने वाले काम कर रहा है!