दारू की वजह से बर्बाद शराबी ने कसम ली और घर से खाली बोतलें फेंकने लगा!
पहली बोतल फेंकते हुए बोला - तेरी वजह से मेरी नौकरी गई!
दूसरी बोतल फेंकते हुए बोला - तेरी वजह से मेरा घर बिका!
तीसरी बोतल फेंकते हुए बोला - तेरी वजह से मेरी बीवी चली गई!
चौथी उठाई तो वो भरी हुई निकली तो बोला - तू साइड में हो जा पगली तू तो बेक़सूर है!
एक बेवड़ा पेग लगाकर रेलवे स्टेशन क्रॉस करते-करते अचानक रेलवे पटरी के बीच में से दौड़ने लगा।
लोग: अबे क्या कर रहा है?
बेवड़ा: हट जाओ... आज तुम्हारा भाई Subway Surfer खेलेगा।
समस्याओं से घिरे हुए वयक्तियों के हमेशा संपर्क में रहिये क्योंकि जो लोग समस्याओं से घिरे होते हैं उनके पास... दारु पक्का मिल जायेगी!
पत्नी: जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है।
पति: जिसको रोज शराब मिल जाये, उसे तुम्हारी हमदर्दी की ज़रूरत नहीं है।
शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने शिव प्रकट हुए।
शिव जी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है तो बताओ।
शराबी: प्रभु अगले जन्म में दाँत चाहे एक ही देना पर लीवर पूरे 32 देना।
शराबी चाहे कितना भी अनपढ़ क्यों न हो,
Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है, जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बड़ा Scientist हो।
आज का ज्ञान:
शराबी और साँप जितने मर्ज़ी टेढ़े-मेढ़े चलें...
अपने घर में वो सीधे ही घुसते हैं।
शादी के बाद ससुराल में:
सास: बेटा इसे अपना ही घर समझो जो चाहिए पूछ लेना।
बहु: माँ जी यहाँ पास में शराब का ठेका है क्या?
जिस शादी में दारू न हो... उस शादी के रिसेप्शन को रिसेप्शन नहीं, भंडारा बोलते हैं!
ज़िंदगी में सपने या तो यक़ीन से पूरे होते हैं या फिर...
व्हिस्की और नमकीन से पूरे होते हैं।