लोगों के दोस्त विदेश जा रहे हैं।
मेरे ठेके से आगे नहीं बढ़ते।
दुनिया में दारू ही एकमात्र ऐसी चीज़ है, जिसे खरीदते टाइम बन्दा मोलभाव नहीं करता।
आँधियों से कह दो कहीं और जाकर चलें;
अभी हम छत पर पैग बना रहे हैं, डिस्पोज़ल गिलास कहीं उड़ ना जायें।
कभी प्यासे को Water पिलाया नहीं...
बाद में Quarter पिलाने से क्या फायदा?
एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला, "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।"
शराबी: तो जो दारू बेच रहा है उसका क्या होगा?
धर्म गुरु: वो भी नरक में जायेगा।
शराबी: फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?
धर्म गुरु: उसको भी नरक में जाना पड़ेगा।
शराबी: तब क्या प्रॉब्लम है? नरक ही ठीक है।
जब एक देश एक टैक्स है तो दारू भी हमें गोवा वाले रेट पर मिलनी चाहिए।
मुझे ऐसे दोस्त कतई अच्छे नहीं लगते जो पी तो लेते हैं लेकिन संभाल नहीं पाते।
कल रात मुझे घर पर छोड़ने टाइम चार बार गिरा दिया हरामखोरों ने।
सेंटरफ्रूट तो बस चोचलेबाजी है,
जीभ तो दारू का नाम सुनकर ही लपलपाती है।
शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने शिव प्रकट हुए।
शिव जी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है तो बताओ।
शराबी: प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना, पर लीवर पूरे 32 देना।
जीवन में एक बात याद रखना दोस्तों, जिन्होंने कभी आपको बूँद भर भी नहीं पिलाई वही आपको बेवड़ा बोलते हैं। पिलाने वाले तो सिर्फ यही कहते हैं, "आज तेरी बारी"!