sms

लोगों के दोस्त विदेश जा रहे हैं।
मेरे ठेके से आगे नहीं बढ़ते।

sms

दुनिया में दारू ही एकमात्र ऐसी चीज़ है, जिसे खरीदते टाइम बन्दा मोलभाव नहीं करता।

sms

आँधियों से कह दो कहीं और जाकर चलें;
अभी हम छत पर पैग बना रहे हैं, डिस्पोज़ल गिलास कहीं उड़ ना जायें।

sms

कभी प्यासे को Water पिलाया नहीं...
बाद में Quarter पिलाने से क्या फायदा?

sms

एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला, "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।"
शराबी: तो जो दारू बेच रहा है उसका क्या होगा?
धर्म गुरु: वो भी नरक में जायेगा।
शराबी: फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?
धर्म गुरु: उसको भी नरक में जाना पड़ेगा।
शराबी: तब क्या प्रॉब्लम है? नरक ही ठीक है।

sms

जब एक देश एक टैक्स है तो दारू भी हमें गोवा वाले रेट पर मिलनी चाहिए।

sms

मुझे ऐसे दोस्त कतई अच्छे नहीं लगते जो पी तो लेते हैं लेकिन संभाल नहीं पाते।
कल रात मुझे घर पर छोड़ने टाइम चार बार गिरा दिया हरामखोरों ने।

sms

सेंटरफ्रूट तो बस चोचलेबाजी है,
जीभ तो दारू का नाम सुनकर ही लपलपाती है।

sms

शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने शिव प्रकट हुए।
शिव जी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है तो बताओ।
शराबी: प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना, पर लीवर पूरे 32 देना।

sms

जीवन में एक बात याद रखना दोस्तों, जिन्होंने कभी आपको बूँद भर भी नहीं पिलाई वही आपको बेवड़ा बोलते हैं। पिलाने वाले तो सिर्फ यही कहते हैं, "आज तेरी बारी"!