sms

आसमान को छूने के लिऐ रॉकेट को भी बोतल कि जरूरत पडती है,
तो फिर इंसान क्या चीज है।

2 शब्द जो आपकी दोस्ती गहरी कर दे;
2 शब्द जो रूठो को मना दे;
2 शब्द जो नए दोस्त बनाएं;
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"दारु पीयेगा?"

पेट्रोल और डीज़ल के दाम पिछले 8 महीनो में 18/- रुपये कम किये हैं
अब तो बस एक ही इच्छा है कि इसी तरह बियर और व्हिस्की का भी जरा ख्याल कर लो।

दूध पीने से अगर बुद्धि आती तो गाय और भैस के बच्चे वैज्ञानिक होते।
इसलिए वहम से बचो और दारू पियो।

हमारे देश में चार लोग एक ही दिशा में तब चलते हैं जब...
.
.
.
.
.
.
.
.
ठेका हो।

sms

कुछ दिनों पहले एक दोस्त बोल रहा था कि 'अमिताभ बच्चन' दारू पिये बिना दारू पीने की कितनी अच्छी एक्टिंग करता है।
अब उसे कौन समझाए कि दारु ना पी कर दारू पीने की एक्टिंग करने से ज्यादा मुश्किल दारू पीने के बाद घर जा कर दारू ना पीने की एक्टिंग करना कितना मुश्किल होता है।

किसी ने हमसे पूछा, "तुम्हारे दोस्त क्या काम करते है?"
हमने भी बड़ी शान से जवाब दिया,
"ROYAL STAG" "FOSTER" "TUBORG" "KINGFISHER" जैसी बड़ी कंपनी उनके दम पर ही चलती हैं।

सबसे ज्यादा प्रेरणादायक शब्द:
भाई गाड़ी तेज़ चला, ठेका बंद हो जायेगा।

एक शराबी छत से नीचे गिर गया। सब लोग आए और पूछने लगे कि क्या हुआ?
शराबी: पता नही भाई, मैं भी अभी नीचे आया हूँ।

sms

पहले शराबी था अब सेल्स में हूँ। कुछ ज्यादा फर्क नहीं है। आज भी हर "क्वार्टर" का हिसाब रखना पड़ता है।

End of content

No more pages to load

Next page