शराबी और साँप जितने मर्जी टेढे मेढे चलें, अपने घर में वो सीधे ही घुसते हैं।

sms

एक शराबी के अनमोल विचार:
पियो तो हद कर दो;
वरना प्रोग्राम रद्द कर दो।

सर्दी भगाने का अचूक नुस्खा:
गले पर ब्रांडी की मालिश करें,
.
.
.
.
.
.
.
.
भीतर की तरफ से।

sms

दारु पीते हुए 3 दोस्त:
पहला दोस्त: भाई बुलेट से लद्दाख चलेंगे।
दूसरा दोस्त: हाँ भाई बिल्कुल चलेंगें।
तीसरा दोस्त: यार, पर अपने पास तो साइकिल भी नहीं है।
पहले दोनों दोस्त: कमीने हमें पता था, तू दारु पी ही नहीं रहा, सिर्फ नमकीन खा रहा है।

कहते हैं "शराब जितनी पुरानी हो उतनी अच्छी होती है।"
पर हमारे देश वाले पुरानी होने कहाँ देते हैं।

नागिन डांस का सबसे बड़ा फायदा ये है कि दारु पी कर नाचते-नाचते अगर आप उल्टी भी कर दो तो लोग समझेंगे कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जहर उगल रहा है।

आज सुबह मैंने एक दोस्त को 3 बार कॉल किया उसने फोन नहीं उठाया तो मैंने उसे मेसेज किया
"शाम को दारु पार्टी कर रहा हूँ तू आएगा क्या?"

अब तक मुझे उसके 10 बार कॉल आ चुकी है और अब मैं फोन नहीं उठा रहा।

ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं होता, ख़ुशी का सिर्फ ठेका होता है।
सौजन्य: ठेका शराब अंग्रेजी!

किसी ने हमसे पूछा कि क्या काम करते हो?
हमने भी बड़ी शान से जवाब दिया कि यह
"Chivas Regal" - "Johny Walker" जैसी बड़ी कंपनियां हमारे दम पर ही चलती हैं।

परम सत्य:
कितनी भी Mountain Dew पियो पर डर तो दारु पीने से ही दूर होता है।

End of content

No more pages to load

Next page