sms

कचौरी वाला निकला,
पराँठे वाला निकला,
जूस वाला निकला,
राशन विक्रेता निकला,
परचून वाला निकला,
सब्जी वाला निकला,
दूध वाला निकला,
किन्तु आज तक, देशभर में कोई "ठेके" वाला कोरौना पोजिटिव नहीं निकला!
न इंग्लिश ठेका
न देशी ठेका
आपका निर्णय... आपकी इम्युनिटी!

sms

कल पूरे 6 महीने बाद ठेके गया, ठेके वाला मास्क में भी पहचान गया और बिना कहे ही 2 काल्सबर्ग निकालकर रख दी।
बस यही सम्मान कमाया है जीवन में।

sms

मित्र का मित्र को भेजा गया दिल छूने वाला संदेश:
मैं सत्य की खोज में जा रहा हूं तुम नमकीन का इंतजाम करो।

sms

ढिंढोरा तो नहीं पीटना चाहता लेकिन ...
"नीट" की परीक्षा मैंने कई बार पास की है।

sms

वो कहते हैं कि विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है लेकिन एक बात नहीं समझ आई कि...
.
.
.
.
.
आज तक यह बिना गंध वाली शराब तो बना नहीं पाए तो क्या तरक्की की है! रोज़ बीवी से पिटवा देते हैं!

sms

कोरोना का टेस्ट कराने मत जाना दिन मेंं एकबार नीट व्हिस्की पी लेना...





कड़वा स्वाद आये तो नेगेटिव... स्वाद नहीं आये तो पॉज़िटिव!

sms

अंग्रेजी सिर्फ सीखने में मुश्किल है पीने में तो बहुत आसान है।
और अगर एक बार में पी ली तो बोलने में भी बहुत आसान है।

sms

हम तुम बैठे ही नहीं इक मुद्दत से संग;
यार कहीं कांच के गिलासों को भी लग ना जाये ज़ंग!

sms

दूध से सिर्फ हड्डियां मज़बूत होती हैं, जबकि चाय से रिश्ते, दोस्ती और मोहब्बत और दारू से तो जन्मों के बंधन बंध जाते हैं!

sms

शराब कोई बुरी चीज़ नहीं है! ये तो हमेश से ही हमारे जीवन का, हमारी संस्कृति का ज़रूरी हिस्सा रही है।
जैसे, घर - बार, खाना - पीना, दवा - दारू।