भारत में तीन प्रकार के लोग हैं:
एक वो जो रोज़ मोदी को गालियाँ देते हैं
दूसरे वो जो रोज़ राहुल को गालियाँ देते हैं
और तीसरे वो वो चुपचाप 120 मि.ली. पीकर शांतिपूर्वक सो जाते हैं!
एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि ये तीसरा वर्ग ही सर्वाधिक सुखी है!v इनके अच्छे दिन थे पहले भी थे, अब भी हैं और आगे भी रहेंगे!
एक आदमी था उसने दारू पीना बंद कर दिया!
उसका लीवर तो बच गया लेकिन दोस्त एक भी नहीं बचा!
इतिहास गवाह है:
पत्नी की खिचखिच से कई पुरुषों ने भले ही खाने की भरी थाली से मुँह मोड़ लिया हो लेकिन कभी भी...
.
.
.
.
.
.
भरे हुए ग्लास से मुँह नहीं मोड़ा!
यदि आप दारू पीने के बाद "डांस" नहीं कर सकते हैं!
तो कम से कम अंग्रेजी बोल लें, या अपनी Ex को मैसेज कर दें, बिना वजह दारू को व्यर्थ ना करें!
किसी झूठे, मक्कार और ढोंगी बाबा के प्रवचन सुनने से अच्छा है, किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ दारू पीते हुए ज़िन्दगी के कड़वे सच सुन लिए जायें!
सबको खुश करने की कोशिश मत करो,
तुम इंसान हो शराब नहीं!
अगर कोई ज्यादा दारू पी रहा है तो उसको डाँटो मत उसकी सिर्फ दारू पी लो!
याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं!
Alcohol की महत्ता:
कोरोना वायरस से बचने के लिये भी Alcohol
ख़ुशी का इज़हार करने के लिये भी Alcohol
गम गकत करने के लिये भी Alcohol
बर्फीले इलाके में ठण्ड से बचने के लिये भी Alcohol
भैरों बाबा और काली माता पर चढाने के लिये भी Alcohol
तनाव को दूर करने के लिये भी Alcohol
अर्थव्यवस्था को बचाने के लिये भी Alcohol
हे प्रभु कहीं हम पृथ्वीवासियों ने अमृत को पहचानने में देर तो नहीं कर दी!
मुझे 'क्वॉरंटाइन' पसंद नही है लेकिन...
.
.
.
.
'क्वाटर एट नाइन' पसंद हैं!
सबका साथ, सबका विकास;
अपनी अपनी बोतल अपना अपना ग्लास!