sms

राम युग में दूध मिले और कृष्ण युग में घी;
कोरोना युग में दारु मिले "डिस्टेंस" बना कर पी!

sms

एक शराबी मर के स्वर्ग पहुँचा! काफी घूमने के बाद उसे यमराज मिले!
उसने पूछा, "मैं इतना बड़ा शराबी, सारा दिन नशे में टुन्न! मुझे स्वर्ग कैसे मिला प्रभु?"
यमराज: वो जो तू बिना अन्न खाये दारू के साथ केवल सलाद खा के सो जाता था, टेकिनकली उसे उपवास में काउंट कर लिया गया है!

sms

डॉक्टर: तुम गटर में कैसे गिर गए?
शराबी: क्या बताऊं डॉक्टर साहब, बिना ढक्कन की खुली गटर को गलती से सोशल डिस्टेन्सींग का सर्कल समझ बैठा था!

sms

हँसी, मुस्कान, तसल्ली, सुकून, चैन, अपनापन और राहत... ये चीजें पैसों से नहीं मिलती हैं!
इनके लिये दारू पीनी पड़ती है!

sms

शराब की दुकान पर लगा नोटिस:
"अर्थव्यवस्था को कंधा (सहारा) लगा सकें इतनी ही लें क्योंकि आपको कंधा लगाने लायक स्टाफ हमारी दुकान पर नहीं है!"

sms

सबसे बड़ा धर्मसंकट तो बेवड़ों के लिए है!
अंग्रेजी पीकर अर्थव्यवस्था मजबूत करें या देसी पीकर आत्मनिर्भर बनें?

sms

अति आवशयक हो तभी घर से बाहर निकले...
.
.
.
.
.
जैसे शराब लेने!

sms

देखा दारू का कमाल एक हफ़्ते बिकने के बाद ही आर्थिक पैकिज देने लायक़ बना दिया सरकार को!

sms

वायरस से बचने के लिए भी 'अल्कोहल' और इकॉनमी को बचाने के लिए भी 'अल्कोहल'!
ये कैसी विडंबना है प्रभु! कहीं यह अमृत तो नहीं!

sms

ब्रेकिंग न्यूज़:
चीन पर पहले हमला करने को लेकर...
.
.
.
.
.
.
.
.
ठेके पर ही आपस में भीड़ गए दो बेवड़े!