sms

ताज़ा शोध से पता चला है कि
शराब ना मिलने की वजह से देश में अंग्रेजी में बात करने वालों की संख्या में भारी कमी आई है!

sms

आज के माहौल से ये शिक्षा मिलती है कि,
हमेशा दारू स्टॉक करना चाहिए, राशन तो सरकार घर पहुंचा ही रही है!

sms

आजकाल दोस्तों/रिश्तेदारों के फोन आते हैं। बडी आत्मीयता से पूछते हैं, कैसा चल रहा है?स्वास्थ कैसा है? स्वास्थ ठीक रखने के बारे मे हिदायतें भी देते हैं। यह सब सुनकर अच्छा लगता है। इंसानियत बाकी है यह जानकर सुकुन मिलता है। और फिर मुद्दे पर सवाल आता है...
.
.
.
.
.
.
कोई बोतल पड़ी है क्या?

sms

आज रात एक मच्छर कान के पास आकर गुनगुनाया- भाईजी लॉकडाउन कब ख़त्म होगा?
मैंने कहा क्यों भाई?
तो बोला भाई जी आपके ख़ून में अल्कोहल कम हो गया है, वो सुरूर नही आ रहा पहले जैसा।

sms

शराब की दुकानें खोल दी जायें तो सबसे पहले लाइन में वही लोग दिखेंगे जिनके पास अभी खाने के लिए पैसे नहीं है!

sms

सब को खुश रखने की कोशिश मत करो,
आप इंसान हो दारू नहीं!

sms

जात ना पूछिये साधु की पूछ लीजिये ज्ञान...
और लॉक डाउन में ठर्रा, देशी जो मिल जाये पी लो, भाड़ में जाये ब्रांड!
~ शराबी दोहे

sms

YouTube पर सारी रेसिपी देख ली पर...
घर में दारू बनाने की रेसिपी कहीं नही मिली!

sms

अभी-अभी खबर मिली है कि एक आदमी को शराब पीते हुए पकड़ लिया गया है और थाने ले जाया गया है!
थाने के बाहर 200 आदमियों की भीड़ ये जानने को उत्सुक है कि...

.
.
.
साला शराब लाया कहाँ से!!

sms

शुक्र है ठेके बंद है नहीं तो सारे पंजाबी बाहर आकर कहते...



कित्थे है कोरोना!