जब कोई शराब लेने निकले तो थाली और ताली बजाकर उसका उत्साहवर्धन करें!
क्योंकि वह देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने जा रहा है!
चीन को एक से बढ़कर एक गालियाँ देने वाला एक बड़ा जन समूह अभी शांत बैठा है...
.
.
.
.
.
.
जो दारु की दुकानें खुलने के बाद एक्टिव होगा !
आज एक आदमी आसमान की तरफ खाली बोतल उठाये कह रहा था...
.
.
.
.
.
.
रोज़ पेग पीने से पहले तुझे जो बूंदे छिडकता था, वही वापस कर दे मेरे मलिक!
वैज्ञानिकों ने दूध का पाउडर बना दिया!
सूप का पाउडर बना दिया!
लेकिन उनसे बहुत बड़ी चूक हो गई!
व्हिस्की का पाउडर नहीं बना पाए!
हद होती है लापरवाही की!
जब उसने कहा घबरा मत अब तेरा भाई कोरोना की दवा बनाएगा!
मुझे तभी पता चल गया कि बन्दे को लॉकडाउन में भी दारू मिल रही है!
नया नियम:
"दारू पड़ी है क्या?" पूछना धारा 498 (मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या हेतु उकसाना) के तहत दण्डनीय माना जाएगा।
सोच रहा था कि जैसे दूध के पाउडर से दूध बनाया जा सकता है क्या वैसे ही कोई दारू बनाने का पाउडर आता है क्या?
मुझे न तौलो मेरे शरीर के Weight से;
मैंने BLENDERS पी है CHIVAS के Rate से!
सबसे बड़े देशभक्त होते हैं शराबी!
कोई भी ब्रांड चाइना का नहीं पीते!
एक मिनट का मौन उनकी भावनाओं के लिए जो...
.
.
.
.
.
.
कल से ठेके खुलने के आदेश का इंतज़ार कर रहे थे!