sms

जब कोई शराब लेने निकले तो थाली और ताली बजाकर उसका उत्साहवर्धन करें!
क्योंकि वह देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने जा रहा है!

sms

चीन को एक से बढ़कर एक गालियाँ देने वाला एक बड़ा जन समूह अभी शांत बैठा है...
.
.
.
.
.
.
जो दारु की दुकानें खुलने के बाद एक्टिव होगा !

sms

आज एक आदमी आसमान की तरफ खाली बोतल उठाये कह रहा था...
.
.
.
.
.
.
रोज़ पेग पीने से पहले तुझे जो बूंदे छिडकता था, वही वापस कर दे मेरे मलिक!

sms

वैज्ञानिकों ने दूध का पाउडर बना दिया!
सूप का पाउडर बना दिया!
लेकिन उनसे बहुत बड़ी चूक हो गई!
व्हिस्की का पाउडर नहीं बना पाए!
हद होती है लापरवाही की!

sms

जब उसने कहा घबरा मत अब तेरा भाई कोरोना की दवा बनाएगा!
मुझे तभी पता चल गया कि बन्दे को लॉकडाउन में भी दारू मिल रही है!

sms

नया नियम:
"दारू पड़ी है क्या?" पूछना धारा 498 (मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या हेतु उकसाना) के तहत दण्डनीय माना जाएगा।

sms

सोच रहा था कि जैसे दूध के पाउडर से दूध बनाया जा सकता है क्या वैसे ही कोई दारू बनाने का पाउडर आता है क्या?

sms

मुझे न तौलो मेरे शरीर के Weight से;
मैंने BLENDERS पी है CHIVAS के Rate से!

sms

सबसे बड़े देशभक्त होते हैं शराबी!
कोई भी ब्रांड चाइना का नहीं पीते!

sms

एक मिनट का मौन उनकी भावनाओं के लिए जो...
.
.
.
.
.
.
कल से ठेके खुलने के आदेश का इंतज़ार कर रहे थे!