sms

बड़ी मुख़्तसर वजह है मेरे झुक कर मिलने की;
मिट्टी का बना हूँ गुरूर जँचता नहीं मुझ पर!

sms

360 दिन सफलतापूर्वक ख़राब हो चुके हैं!
शेष 5 दिन बचे हैं, संयम बनाये रखें!

sms

लाज़मी है तेरा खुद पर गुरूर करना;
हम जिसे चाहे वो मामूली भी नहीं सकती!

sms

बेईमानी भी तेरे इश्क़ ने सिखाई थी;
तू ही पहली चीज़ है जो माँ से छिपाई है!

sms

एक बात याद रखना!
बटर लगाने वाले के हाथों में हमेशा चाकू होता है!

sms

अजीब साल है,
किसी के सपने ले गया और किसी के अपने!
#2020

sms

एक उम्र गुस्ताख़ियों के लिये भी होनी चाहिये;
ये कम्बख़्त ज़िंदगी तो बस, अदब और लिहाज़ में ही गुज़र गयी!

sms

दुनिया के सबसे बेहतरीन डॉक्टर:
1.सूरज की रोशनी
2.पूरी नींद
3.नियमित व्यायाम
4.नियंत्रित भोजन
5.आत्मविश्वास

sms

फायदा सबसे गिरी हुई चीज है, लोग उठाते ही रहते हैं!

sms

दुश्मन तो मिल ही जायेंगे ताज रखते ही सिर का;
पहले दोस्त ढूँढ लूँ लिबास पहन कर फकीरी का!