अपना वजूद ऐसा बनाओ कि कोई आपको छोड़ तो सके पर भुला ना सके!
जितना बड़ा सपना होगा, उतनी बड़ी तकलीफें होंगी!
जितनी बड़ी तकलीफें होंगी, उतनी बड़ी कामयाबी होगी!
हौंसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते;
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं!
फिर से प्रयास करने से नहीं घबराना, क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी!
घर के दरवाज़े पर घोड़े की नाल लगाने से सफलता नहीं मिलती!
सफलता के लिए खुद के दोनों पैरों में घोड़े की नाल लगानी पड़ती है!
एहसास के साथ आप जो कुछ भी यकीन करते हैं वही आपकी हकीक़त बन जाती है।
जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है;
और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है।
बुरा वक़्त तो आता जाता रहता है लेकिन हिम्मत और हौंसला एक बार गया तो वो वापस नहीं आता है! इसीलिये सदैव बुरे वक़्त से लड़ते रहें!
कामयाब होने के लिए मेहनत पर यकीन करना होगा,
किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है !
बड़ी बड़ी बातें तो सब करते हैं,
लेकिन बड़ी बातों को पूरा करने का दम किसी किसी में ही होता है!